
अमेरिका ने एयरलाइनों को पाक के क्षेत्र से बचने को कहा
अमेरिका ने आतंकी हमले की आशंका के मद्देनजर अपने यहां की सभी एयरलाइनों को पाकिस्तानी एयरस्पेस का इस्तेमाल नहीं करने को कहा है। अमेरिका ने यूएस एयरलाइनों को चेतावनी दी है कि वे पाकिस्तानी एयरस्पेस में जाने से बचें क्योंकि चरमपंथी और आतंकी समूह प्लेन को निशाना बना सकते हैं। अमेरिका के फेडरल एविएशन ऐडमिनिस्ट्रेशन की तरह से जारी अडवाइजरी में कहा गया है, पाकिस्तान में सक्रिय अतिवादी/आतंकी तत्वों की मौजूदगी से अमेरिकी विमानों पर छोटे हथियारों, एयरपोर्ट पर हमले और ऐंटी-एयरक्राफ्ट फायर के जरिए निशाना बनाए जाने का लगातार जोखिम है। अडवाइजरी में 2014 से लेकर 2019 के बीच पाकिस्तान में सिविल एविएशन को टारगेट करने की आतंकियों की कोशिशों का भी जिक्र किया गया है। इसमें कहा गया है कि 2014 से 2019 के बीच पाकिस्तान में सक्रिय चरमपंथी/आतंकी समूहों ने एयरपोर्ट समेत एविएशन इन्फ्रास्ट्रक्चर पर कई हमलों के जरिए अपने इरादों को जाहिर किया है।