YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड नेशन

माउंट हुड से 500 फुट गिरकर भी बचा भारतवंशी

माउंट हुड से 500 फुट गिरकर भी बचा भारतवंशी

माउंट हुड से 500 फुट गिरकर भी बचा भारतवंशी
कनाडा निवासी भारतीय मूल का 16 वर्षीय एक पर्वतारोही अमेरिका के तटीय राज्य ओरेगन की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट हुड से 500 फुट नीचे गिरने के बाद भी चमत्कारिक तरीके से बच गया। कनाडा के सुर्रे निवासी गुरबाज सिंह मंगलवार को अपने दोस्तों के साथ पर्वतारोहण कर रहा था। यह उसका 90वां पर्वतारोहण प्रयास था। इसी दौरान बर्फ पर उसका पैर फिसल गया और वह पर्वत के द पीयर्ली गेट्स नामक हिस्से से डेविल्स किचन क्षेत्र में गिर गया। गुरबाज इस खतरनाक हादसे में बच गया। उसकी एक टांग जरूर टूट गई। बचाव और तलाश कर्मियों के एक दल ने लगभग 10,500 फुट की ऊंचाई पर फंसे गुरबाज को बचाया। इस अभियान में काफी समय लगा। माउंट हुड अमेरिका के ओरेगन प्रांत की सर्वोच्च पर्वत श्रृंखला है।
 

Related Posts