YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

आरोग्य

हृदय की बीमारियों के लिए खोजा नया इलाज

हृदय की बीमारियों के लिए खोजा नया इलाज

हृदय की बीमारियों के लिए खोजा नया इलाज
 शोधकर्ताओं ने एक हालिया शोध में एक ऐसे संभावित इलाज का तरीका खोज निकाला है जो हृदयाघात के बाद होने वाली दिल की बीमारियों के इलाज में कारगर साबित होगा। यह शोध वेस्टमीड इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल रिसर्च और यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी ने किया और इसे पत्रिका साइंस ट्रांसलेशनल मेडिसिन में प्रकाशित किया गया है। शोध में बताया गया है कि प्रोटीन थेरेपी, जिसमें इंसान की प्लेटलेट्स से मिले ग्रोथ फैक्टर एबी (आरएचपीडीजीएफ-एबी) का इस्तेमाल किया गया, से हृदयाघात के बाद दिल की सेहत में सुधार देखा गया। हृदयाघात के बाद दिल के ऊतकों में घाव हो जाते हैं जिससे दिल की कार्यप्रणाली को नुकसान पहुंचता है। शोधकर्ताओं ने पाया कि हृदयाघात के मरीजों को जब आरएचपीडीजीएफ-एबी दिया गया तो ऊतकों में हुए घाव कम हो गए। इससे दिल के अंदर रक्त वाहिकाओं के निर्माण की प्रक्रिया तेज हुई और हृदय गति में आने वाली असामान्तयाएं दूर हुईं। हृदय गति असामान्य होने पर मौत का खतरा बढ़ जाता है। प्रमुख शोधकर्ता जेम्स चोंग ने कहा, हमने पाया कि प्रोटीन थेरेपी के इस्तेमाल से ऊतकों में होने वाले घाव भर गए और उन्हें मजबूती मिली है।

Related Posts