
मुश्किल से जाती हैं पुरानी आदतें: सैयद अकबरुद्दीन
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार देर रात बांग्लादेश के कुछ हिंसक वीडियो को भारत का बताते हुए शेयर किया था। उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में मुस्लिमों के खिलाफ भारतीय पुलिस द्वारा अत्याचार किया जा रहा है। वीडियो के भारत का न होने की पोल खुलते ही उन्होंने सभी वीडियो डिलीट कर दिए। संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत सैयद अकबरुद्दीन ने एक वीडियो शेयर करते हुए पाकिस्तान को इरादतन मुजरिम करार दिया। अकबरुद्दीन ने वीडियो के साथ हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए लिखा, पुरानी आदतें मुश्किल से जाती हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने भी इमरान खान के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि फर्जी खबर ट्वीट करो। पकड़े जाओ। ट्वीट डिलीट करो। फिर से ऐसा करो। गौरतलब है कि पाकिस्तानी के प्रधानमंत्री ने तीन वीडियो शेयर किए थे। उन्होंने लिखा था कि यूपी पुलिस मुस्लिमों के खिलाफ अभियान चला रही है और उन पर जुल्म कर रही है। वीडियो ट्वीट किए जाने के बाद पता चला कि यह वीडियो भारत के नहीं बल्कि बांग्लादेश के हैं। इसको लेकर इमरान खान को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा। इमरान को जब अपनी गलती का अहसास हुआ तो उन्होंने तीनों वीडियो डिलीट कर दिए। गौरतलब है कि इन वीडियो को 2013 में बनाया गया था। वीडियो में बांग्लादेश की रैपिड एक्शन बटालियन के जवान नजर आ रहे थे। इमरान ने भारत में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों से जोड़ते हुए इन वीडियो को ट्वीट किया था।