
आस्ट्रेलिया की आग से न्यूजीलैंड में बदला ग्लेशियर का रंग
आस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग का असर न्यूजीलैंड में भी दिखाई दिया है। न्यूजीलैंड के लोगों ने आपात सेवा पर फोन करके आसमान में नारंगी रंग के धुएं की परत होने की सूचना दी है। कुछ समय से धुएं ने दक्षिणी द्वीप के अधिकांश हिस्सों को ढक लिया है, जिससे सफेद हिमनद भूरे रंग के नजर आने लगे हैं। यह धुआं द्वीप के उत्तरी हिस्से तक पहुंच गया है। जैसे ही आसमान में धुंध दिखी पुलिस ने लोगों से 111 (आपातकालीन नंबर) पर इस नारंगी रंग के धुंध की सूचना देने के लिए बार बार कॉल नहीं करने की अपील की। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग के कारण भारी तबाही मची हुई है। इसे ऑस्ट्रेलिया के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा व भीषण अग्निकांड माना जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के जंगल लगातार 4 माह से धधक रहे हैं। आग को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने 13 जनवरी से शुरू होने वाली अपनी चार दिवसीय भारत यात्रा शनिवार को रद्द कर दी।