YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

ट्रंप की चेतावनी- ईरान के पास कभी नहीं होगा परमाणु हथियार

 ट्रंप की चेतावनी- ईरान के पास कभी नहीं होगा परमाणु हथियार

ट्रंप की चेतावनी- ईरान के पास कभी नहीं होगा परमाणु हथियार
अमेरिकी ड्रोन हमले में ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। दोनों देश एक-दूसरे को लगातार धमकी दे रहे हैं। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी देते हुए कहा कि ईरान के पास कभी भी परमाणु हथियार नहीं होगा। ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है जब एक दिन पहले ही ईरान ने घोषणा की कि वह अब 2015 के परमाणु समझौते के तहत लागू की गईं पाबंदियों का पालन नहीं करेगा। वहीं ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने भी पलटवार करते हुए कहा कि ईरान को कभी धमकी न देना और 52 के बदले 290 की बात याद दिलाई। ट्रंप ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ईरान के पास कभी भी परमाणु हथियार नहीं होगा। बता दें कि सैन्य जनरल सुलेमानी की मौत के बाद अमेरिका से जारी तनातनी के बीच ईरान ने घोषणा की थी कि वह उस निगरानी को और सीमित करने जा रहा है जो अंतरराष्ट्रीय समझौते के तहत यह सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है कि तेहरान असैन्य परमाणु उद्योग की आड़ में कोई परमाणु हथियार विकसित न करे। बता दें कि ट्रंप ने 2015 में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में ईरान के साथ हुए समझौते से अमेरिका को अलग कर दिया था।
संयुक्त राष्ट्र संघ ने जाहिर की चिंता
ईरान और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र्र संघ ने भी चिंता जाहिर की है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंतोनियो गुतेरेस ने बढ़ते वैश्विक तनाव को लेकर अत्यधिक संयम बरतने की अपील की। अमेरिका द्वारा ईरान के सैन्य कमांडर की हत्या किए जाने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था। गुतेरेस ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में कहा, नव वर्ष का आगाज हमारी दुनिया में खलबली के साथ हुआ है। उन्होंने कहा, हम खतरनाक वक्त से गुजर रहे हैं। इस सदी में भूराजनीतिक तनाव उच्चतम स्तर पर हैं और यह अशांति बढ़ती जा रही है।

Related Posts