
घर का सोना बाहर निकालने की तैयारी
नोटबंदी के समय जिस तरह से सरकार ने घरों में रखा पैसा बैंकों में जमा करा दिया था, ठीक वैसे ही अब सरकार की नजर घरों में रखे सोने पर है। अब सरकार गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम में बदलाव करने की तैयारी में है। सोने के उत्पादक कार्यों में उपयोग से आयात के कारण विदेशी मुद्रा भंडार पर पड़ रहे बोझ को कम किया जा सकता है। बता दें कि सरकार ने 2015 में गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम की शुरुआत की थी। हालांकि कम रिटर्न और सुरक्षा चिंताओं के कारण योजना को अच्छी प्रतिक्रया नहीं मिली।