YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

सुलेमानी की बेटी ने ट्रंप को दी चेतावनी, यह मत सोचना सब खत्म हो गया

सुलेमानी की बेटी ने ट्रंप को दी चेतावनी, यह मत सोचना सब खत्म हो गया

सुलेमानी की बेटी ने ट्रंप को दी चेतावनी, यह मत सोचना सब खत्म हो गया
-बुधवार को गृहनगर दक्षिणी केरमन में सुपुर्द-ए-खाक किए जाएंगे सुलेमानी
  अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए शीर्ष ईरानी कमांडर मेजर जनरल कासिम सुलेमानी की बेटी जैनब सुलेमानी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को अज्ञानता का प्रतीक और जुआरी कह कर संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अमेरिकी सैनिकों के परिवारों को सैनिकों की मौत के इंतजार में दिन बिताने चाहिए। जैनब ने मंगलवार को अपने पिता के शोक समारोह के मौके पर यह बात कही। उसने कहा मिस्टर ट्रम्प, जुआरी! अमेरिकी सैनिकों के परिवारों को सैनिकों की मौत के इंतजार में अपने दिन बिताने चाहिए। ट्रंप को चेतावनी देते हुए जैनब ने कहा, पागल ट्रंप, यह मत सोचना कि मेरे पिता की शहादत के साथ सब खत्‍म हो गया है। उसने कहा, ईरान और इराक को विभाजित करने के लिए आपके शातिर कदम से दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक संबंध बना है। मेरे पिता दुश्मन की शक्ति और व्यवहार समझने वाले महान हस्ती थे। क़ासिम सुलेमानी का नाम अब यहूदी, आधिपत्य स्थापित करने वालों और तकफीरियों (नास्तिकों) को हिलाता है। 
मेजर जनरल सुलेमानी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मंगलवार को तेहरान में लाखों लोग एकत्रित हुए। इनमें देश के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई भी शामिल थे। सुबह से ही एंगेलैब स्क्वायर के पास तेहरान यूनिवर्सिटी की तरफ लोग जुटने लगे, जहां अमेरिका और इजरायल के खिलाफ नारों के बीच अंतिम संस्कार की रस्में शुरू हुईं। सुलेमानी को उनके गृहनगर दक्षिणी केरमन में बुधवार को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।  
ईरान ने शुक्रवार को अमेरिकी ड्रोन हमले में बगदाद में मेजर जनरल सुलेमानी (62) के मारे जाने के बाद बदला लेने का संकल्प लिया है। इस हमले में इराक के अर्द्धसैनिक बल के उप प्रमुख हशद अल शाबी भी मारे गए हैं। 

Related Posts