
ईरान ने अमेरिकी एयरबेस पर दागे रॉकेट, कहा युद्ध नहीं चाहते आत्मरक्षा में उठाएंगे हथियार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों के बावजूद ईरान ने इराक स्थित अल असद अमेरिकी एयरबेस पर कई मिसाइलें दागी हैं। ईरान ने चेतावनी देते हुए कहा कि अभी तो यह सिर्फ शुरुआत है। ईरान युद्ध नहीं चाहता लेकिन हर हमले का जवाब देगा। दोनों देशों के बीच हाल के दिनों में संबंध बेहद तनावपूर्ण स्थिति जा पहुंचे हैं। ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ ने क़हा हमने यह कदम सिर्फ आत्मरक्षा में उठाया है। जरीफ ने कहा हमले में उस अड्डे को निशाना बनाया गया जहां से अमेरिका द्वारा निर्दोष नागरिकों और वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ कायरतापूर्ण सैन्य हमला किया गया था। उन्होंने कहा हम युद्ध नहीं चाहते, लेकिन किसी भी आक्रामकता से खुद की रक्षा करेंगे।
ईरान ने ईरान के अमेरिकी एयरबेस पर दागे गए रॉकेट का एक वीडियो भी जारी किया है। ईरान ने कहा कि अमेरिका ने जो हमले किए हैं, उसका बदला लेने के लिए हमने शुरुआत कर दी है। उधर ईरान के हमले को देखते हुए अमेरिकी डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस ने अमेरिकी बेस में मौजूद अपने हथियारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है। एयबेस पर हाईअलर्ट घोषित किया है।