
ट्रंप के तेवर ढीले
ईरान के साथ दो-दो हाथ करने के मूड में दिख रहे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के तेवर ढीले पड़ गए हैं। अब वे शांति की बात करने लगे हैं। अमेरिकी दूतावासों पर मिसाइल हमले के बाद ट्रंप ने कहा कि वे शांति चाहते हैं। दरअसल ट्रंप के ऐसा कहने के पीछे एक नहीं कई कारण हैं। अमेरिका में उनका विरोध हो रहा है और अमेरिकी संसद में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ईरान के साथ युद्ध करने से रोकने के लिए वोटिंग की तैयारी है। वहां के सांसद कह रहे हैं कि ट्रंप प्रशासन ने ईरान के शीर्ष जनरल, कासिम सुलेमानी की हत्या की, इससे उत्पन्न हुई गंभीर तनाव की स्थिति ने वहां मौजूद हमारे राजनयिकों, अधिकारियों कर्मचारियों और अन्य आम नागरिकों को खतरे में डाल दिया।