
एंडरसन टेस्ट सीरीज से बाहर हुए
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन दक्षिण अफ्रीका में अब बचे हो दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पायेंगे। इससे इंग्लैंड टीम को करारा झटका लगा है। इस सीरीज में अभी दोनो टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं, ऐसे में एंडरसन के नहीं खेलने से इंग्लैंड का गेंदबाजी आक्रमण कमजोर हुआ है। दूसरे टेस्ट के दौरान पसली में लगी चोट के कारण सीरीज के बाकि बचे मैचों से बाहर हो गये हैं।दूसरे टेस्ट के अंतिम दिन एंडरसन को यह चोट लगी थी जिसकी एमआरआई स्कैन में भी पुष्टि हो गई है। इससे उबरने के लिए उन्हें तकरीबन एक माह तक खेल से दूर रहना होगा। इससे साफ है कि वह मौजूदा दौरे तक गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के अनुसार, ‘ एंडरसन दूसरे टेस्ट में मिली जीत के दौरान बाएं पसली में चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बची हुई टेस्ट श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे।'