YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

यूक्रेनी प्लेन क्रैश: कनाडा ने लगाया मिसाइल अटैक का आरोप ईरान ने मांगी खुफिया रिपोर्ट

यूक्रेनी प्लेन क्रैश: कनाडा ने लगाया मिसाइल अटैक का आरोप ईरान ने मांगी खुफिया रिपोर्ट

 यूक्रेनी प्लेन क्रैश: कनाडा ने लगाया मिसाइल अटैक का आरोप
ईरान ने मांगी खुफिया रिपोर्ट
अमेरिका के बाद अब कनाडा ने भी यूक्रेन के यात्री विमान के हादसे में ईरान का हाथ होने की बात कही है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडू ने कहा कि कई खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ईरान के मिसाइल अटैक से ही यूक्रेन का विमान क्रैश हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि यह ईरान द्वारा अनजाने में हुई गलती मालूम हो रही है। बता दें कि तेहरान के नजदीक बुधवार को हुए विमान हादसे में 176 लोगों की मौत हो गई थी। इसमें कनाडा के 63 नागरिक भी मारे गए थे। उधर, ईरान ने विमान पर मिसाइल अटैक के दावे को खारिज करते हुए कनाडा से इंटेलिजेंस रिपोर्ट शेयर करने को कहा है। कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडू ने टोरंटो में बयान जारी कर कहा, हमारे पास कई सूत्रों से खुफिया जानकारी है और सभी सबूत इस ओर इशारा करते हैं कि यूक्रेन के यात्री विमान को ईरानी मिसाइल द्वारा मार गिराया है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें तेहरान के पास यूक्रेन का जेट विमान आसमान में उड़ता दिख रहा है। इसी दौरान उससे कोई चीज आकर टकराई और विमान में एक छोटा ब्लास्ट हुआ।
ईरान ने मांगी कनाडा से रिपोर्ट
ईरान ने मिसाइल अटैक से यूक्रेनी विमान के क्रैश होने के दावे को खारिज करते हुए इसे बेकार की बात बताया। ईरान ने कनाडाई पीएम के यूक्रेनी विमान मार गिराने के आरोप पर इंटेलीजेंस रिपोर्ट साझा करने को भी कहा। ईरान ने यूक्रेन के विमान क्रैश मामले की जांच में बोइंग को हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया। ईरान के परिवहन मंत्रालय से बयान जारी कर कहा गया, ईरान के एयरस्पेस में उस वक्त 8 हजार फीट की ऊंचाई पर ही कई सारे नैशनल और इंटरनेशनल विमान उड़ रहे थे। विमान को मिसाइल से उड़ाने की कहानी बिल्कुल भी सत्य नहीं हो सकती है। इस तरह की अफवाहों का कोई मतलब नहीं है।

Related Posts