YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

पाकिस्तान अब किसी देश के युद्ध में नहीं होगा शामिल : इमरान खान

 पाकिस्तान अब किसी देश के युद्ध में नहीं होगा शामिल : इमरान खान

पाकिस्तान अब किसी देश के युद्ध में नहीं होगा शामिल : इमरान खान
पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने कहा कि उनका देश फिर किसी अन्य देश के युद्ध में शरीक नहीं होगा और वह अन्य मुस्लिम देशों के लिए उदाहरण के रूप में काम करते हुए उनका नेतृत्व करेगा। अमेरिकी हमले में ईरान के एक शीर्ष सैन्य कमांडर की मौत होने के बाद पश्चिम एशिया में फैले तनाव की पृष्ठभूमि में इमरान ने यह बात कही। इमरान ने कहा कि पाकिस्तान ऐसा देश बनेगा जो दुनियाभर के अन्य मुस्लिम देशों के लिए एक उदाहरण के तौर पर काम करेगा और उन देशों का नेतृत्व करेगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इमरान के हवाले से कहा कि पाकिस्तान दूसरों के युद्धों में शामिल होकर अपनी विदेश नीति में गलतियां करता रहा था। उन्होंने यहां महत्वाकांक्षी कौशल विकास कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा, 'पाकिस्तान कभी भी किसी के युद्ध में भाग नहीं लेगा।' इमरान ने पहले कहा था कि 1980 के दशक में अफगान जिहाद और 9/11 हमले के बाद आतंक के खिलाफ अमेरिका के नेतृत्व वाले युद्ध के दौरान अग्रिम देश के रूप में अपनी भूमिका के कारण पाकिस्तान को काफी नुकसान हुआ।

Related Posts