
ट्रूडो ने कहा इसके पुख्ता सबूत हैं कि ईरानी मिसाइल ने मार गिराया गया यूक्रेन का यात्री विमान
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो सहित पश्चिमी दुनिया के कई नेताओं का कहना है कि इस बात के पुख्ता सुबूत हैं कि ईरानी मिसाइल ने यूक्रेन के यात्री विमान को गलती से मार गिराया था। कनाडा और ब्रिटेन के नेताओं ने विमान दुर्घटना की पूरी जांच की मांग की है। पहले कहा गया था कि यूक्रेन का एक यात्री विमान तेहरान हवाई अड्डे से उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि उन्हें कई सूत्रों से खुफिया जानकारी मिली है जिससे संकेत मिलते हैं कि यूक्रेन का यात्री विमान ईरान के जमीन से हवा में मार करने वाले मिसाइल से हिट होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। ट्रूडो के अनुसार ये संभव है कि ऐसा जानबूझकर नहीं किया गया था। उन्होंने कहा,कनाडा के लोगों के मन में कई सवाल हैं और उन्हें उनका जवाब मिलना चाहिए। ट्रूडो ने कहा कि अभी किसी पर आरोप लगाना या किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगा। विमान में कनाडा के 63 नागरिक थे और वहां सभी टोरंटो जा रहे थे।
उधर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी ट्रूडो के बयान पर सहमति जाहिर कर कहा कि ब्रिटेन और कनाडा एक दूसरे के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।इसके पहले अमरीकी मीडिया ने कहा कि ईरान ने गलती से यूक्रेन के एक यात्री विमान को मार दिया था। खबरों के अनुसार अमरीकी अधिकारियों का कहना है कि उन्हें विश्वास है कि यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस के बोइंग 737 विमान को ईरान की मिसाइल ने हिट किया था। वहीं ईरान ने आरोपों को अफवाह करार दिया है। लेकिन यूक्रेन ने संयुक्त राष्ट्र से विमान हादसे की जांच में बिना शर्त समर्थन मांगा है। यूक्रेन ने पहले कहा था कि वहां इस बात की जांच कर रहा है कि क्या मिसाइल लगने से उनका विमान गिर गया था।