
बेरोजगारी से देश बेरोजगार
एनसीआरबी ने बेरोजगारी को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। देश में साल २०१८ में करीब ३५ लोगों ने रोजाना खुदकुशी की। यह वह समय था, जब देश नोटबंदी की मार से गुजर रहा था। एक के बाद एक की नौकरियां जा रही थीं। अब भी हालात कुछ बदले नहीं हैं। देश में बेरोजगारी को लेकर इस समय भी युवा परेशान हैं और सरकार इस तरफ ध्यान भी नहीं दे रही है। युवाओं को इस मुश्किल में डालकर आराम से नहीं बैठा जा सकता।