
युवा विश्व कप में जीत सकता है पाक : एजाज
पाकिस्तान की अंडर-19 टीम के मुख्य कोच एजाज अहमद ने कहा है कि उनकी टीम 17 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका में शुरू होने वाले आगामी आईसीसी युवा विश्व कप में गत विजेता भारतीय टीम को हरा सकती है। वहीं पूर्व बल्लेबाज एजाज के इस दावे में कितना दम है यह देखना अभी बाकि है पर हाल के प्रदर्शन पर नजर डालें तो भारतीय टीम के सामने पाक टीम कहीं नहीं ठहरती है। एजाज ने कहा, ‘भारत में क्रिकेट की बहुत बढ़िया व्यवस्था है और यह संयोजित भी है पर मैं जानता हूं कि जब हम एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं तो हम ज्यादा जुनूनी हो जाते हैं। हमने हाल में एशियाई एमर्जिंग नेशन्स कप के सेमीफाइनल में भी उन्हें हरा दिया था।’ इससे भी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। एजाज ने कहा, ‘पिछले समय पर ध्यान दें तो इसी जुनून के कारण ही हम भारत की मजबूत टीम को हराने में सपफल रहे हैं। मैं जानता हूं कि भारतीय टीम खेल में काफी अच्छी है पर मुझे लगता है कि इस बार भी हमारे खिलाड़ियों का जुनून भारतीय खिलाड़ियों पर भारी पड़ेगा।’