
मलिंगा ने बताया श्रीलंका की हार का कारण
भारतीय क्रिकेट टीम ने पुणे में खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में श्रीलंका को 78 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप हासिल कर ली। भारत ने दूसरा मैच सात विकेट से जीता था जबकि पहला मैच बारिश के कारण रद्द रहा था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने छह विकेट पर 201 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर श्रीलंका को 15.5 ओवरों में 123 रन पर ढेर कर दिया। भारत की श्रीलंका के खिलाफ 19 टी-20 मैचों में यह 13वीं जीत है। हार से बाद श्रीलंकाई कप्तान लसिथ मलिंगा ने अपनी टीम के टॉप ऑर्डर की खराब बल्लेबाजी को हार के लिए जिम्मेदार बताया। सीरीज हार के बाद लसिथ मलिंगा ने कहा, इस तरह की कंडिशंस में 15-16 ओवर हमने ठीक गेंजबाजी की, लेकिन इसके बाद वह मैच छीन ले गए। हमारे पास अपनी टीम को बदलने का ज्यादा वक्त नहीं हैं, लेकिन श्रीलंका के पास यही टैलेंट है और हमें इसे ही सपोर्ट करना है।