YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

सुलेमानी पर हमले के दिन अमेरिका ने एक और ईरानी कमांडर को बनाया था निशाना

सुलेमानी पर हमले के दिन अमेरिका ने एक और ईरानी कमांडर को बनाया था निशाना

सुलेमानी पर हमले के दिन अमेरिका ने एक और ईरानी कमांडर को बनाया था निशाना 
ईरान के सबसे ताकतवर कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी के अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे जाने के बाद अमेरिका ने एक और चौंकाने वाला दावा किया है। अमेरिका के शीर्ष अधिकारियों ने कहा कि सुलेमानी पर ड्रोन हमले वाले दिन ही एक और एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया गया था, जिसमें ईरान की कुद्स सेना के एक और वरिष्ठ सैन्य अधिकारी को निशाना बनाया गया था, लेकन वह मिशन फेल हो गया।
मीडिया रिपोर्ट में चार अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि अमेरिकी सेना ने यमन में एयरस्ट्राइक की योजना बनाई थी, जिसमें ईरानी रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के कोषाध्यक्ष और कुद्स फोर्स के हाई रैकिंग अधिकारी अब्दुल रजा शहलाई को निशाना बनाया गया था। हालांकि यह मिशन असफल हो गया। नाम न बताने की शर्त पर अधिकारियों ने अपने इस मिशन की जानकारी दी। 
अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि ईरान के दोनों कमांडर कमांडर कासिम सुलेमानी और शहलाई अमेरिका की टारगेट लिस्ट में थे। बता दें कि ईरान के कुद्स बल को अमेरिका ने आतंकी संगठन करार दिया है। बता दें कि 3 जनवरी को कासिम सुलेमानी और इराकी शिया मिलिशिया ग्रुप के डेप्युटी कमांडर अबु महदी अल मुहंदिस को अमेरिकी ड्रोन हमले में बगदाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट के मार गिराया गया था। अमेरिका ने इस पर सफाई देते हुए कहा था कि खुफिया सूत्रों को मिले इनपुट के अनुसार, कासिम सुलेमानी अमेरिकी दूतावास के अलावा दूसरे संगठनों पर बड़े हमले की योजना बना रहे थे, जिसके बाद उन्हें एयरस्ट्राइक में मार गिराया गया। अधिकारियों ने इस बेहद गोपनीय मिशन की बहुत अधिक जानकारी साझा नहीं की। इससे पहले दिसंबर में अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने शहलाई के सहयोगी, नेटवर्क और आर्थिक गतिविधियों की जानकारी उपलब्ध कराने वाले को 15 मिलियन डॉलर की पेशकश की थी। शहलाई इराक में अमेरिकी और गठबंधन बलों के खिलाफ हमले के आरोपी है। वह 2007 में कर्बला, इराक में अमेरिकी सेना पर हुए हमले की साजिश में भी आरोपी है। इस घटना में  5 अमेरिकी सैनिक मारे गए थे और कई घायल हुए थे। 

Related Posts