
हाफिज और सहयोगियों के खिलाफ अभियोजन के गवाहों से जिरह पूरी
पाकिस्तान की एक आतंकवाद रोधी अदालत में मुंबई हमलों के सरगना हाफिज सईद और उसके तीन करीबियों के खिलाफ आतंकवाद के वित्तपोषण मामले में अभियोजन पक्ष के गवाहों से जिरह पूरी हो गई है। इन गवाहों में कुछ राजस्व अधिकारी भी शामिल हैं।
आतंकवाद रोधी अदालत-1 ने 11 दिसंबर को सईद और उसके करीबियों हाफिज अब्दुल सलाम, मोहम्मद अशरफ और जफर इकबाल पर आतंकवाद के वित्तपोषण की धाराएं लगाई थीं। छह से अधिक घंटे तक चली सुनवाई के बाद एक अधिकारी ने बताया कि सईद और उसके करीबियों के वकीलों ने गुरुवार को यहां आतंकवाद रोधी अदालत-1 में अभियोजन पक्ष के गवाहों से जिरह पूरी कर ली।