YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

यूक्रेनी के हैकर्स ने 60 हजार फेसबुक यूजर्स का डेटा लीक किया - फेसबुक ने हैकर्स के ‎खिलाफ दायर ‎किया मुकदमा

यूक्रेनी के हैकर्स ने 60 हजार फेसबुक यूजर्स का डेटा लीक किया - फेसबुक ने  हैकर्स के ‎खिलाफ दायर ‎किया मुकदमा

यूक्रेन के दो युवकों ने एक ऑनलाइन क्विज के ज‎रिए 60 हजार से ज्यादा फेसबुक यूजर्स को ब्राउजर स्थापित करने का लालच देकर उनका प्रोफाइल डेटा लीक कर दिया। कंपनी ने दायर ‎किए अपने मुकदमे में इस बात की जानकारी दी। एक रिपोर्ट में बताया कि एंड्रयू गोब्रेकोव और ग्लेब स्लक्वेस्की ने फेसबुक न्यूज फीड पर अपने खुद के विज्ञापन दिखाने के लिए ब्राउजर एक्सटेंशन का उपयोग किया।  फेसबुक ने दायर अपने मुकदमे में बताया कि कीव में रहने वाले उद्यमियों ने कैलिफोर्निया और एंटी हैकिंग कानूनों का उल्लंघन किया है और इनके ऊपर फेसबुक के नियमों का उल्लंघन करने के लिए मुकादमा चलाया जाएगा।  इसके अलावा  कंपनी ने ये भी आरोप लगाया कि इन आरोपियों ने खासतौर पर रूसी भाषी लोगों को टारगेट किया है। 
कंपनी ने लिखा है कि एक्सटेंशन इंस्टॉल करने के दौरान एप यूजर्स ने खुद के ब्राउजर के साथ समझौता किया। एक्सटेंशन को इस तरह तैयार किया गया था कि जब एप यूजर्स फेसबुक या अन्य किसी सोशल नेटवर्किंग साइट पर जाएं तो उस दौरान उनकी जानकारी लीक हो जाए और उन्हें अनाधिकृत विज्ञापन नजर आएं। ये दोनों अभियुक्त वेब सन ग्रुप नामक कंपनी से संबंध रखते हैं। कंपनी ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि कुल मिलाकर इन दोनों अभियुक्तों ने फेसबुक यूजर्स द्वारा लगभग 63 हजार ब्राउजरों का उपयोग  किया और फेसबुक को 75 हजार पाउंड की हा‎नि पहुंचाई। कंपनी ने इस तरह की चीजों को जड़ से खत्म करने के ‎लिए भी कहा। हाल ही में फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक यूजर्स के लिए प्राइवेसी फोकस को ध्यान में रखते हुए काम करने के लिए एक नोट पोस्ट किया था। जुकरबर्ग ने अपने नोट में लिखा, मेरा मानना है कि हमें एक ऐसी दुनिया के लिए काम करना चाहिए, जहां पर लोग निजी तौर पर बात कर सकें और इस बात को लेकर बिलकुल आजाद रहें कि उनकी जानकारी सिर्फ वही देखेगा जिसे वह दिखाना चाहेंगे। 

Related Posts