YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

अमेरिका- ईरान में तनाव, हो सकती है अमेरिका के रक्षा बजट में बढ़ोतरी

अमेरिका- ईरान में तनाव, हो सकती है अमेरिका के रक्षा बजट में बढ़ोतरी

अमेरिका- ईरान में तनाव, हो सकती है अमेरिका के रक्षा बजट में बढ़ोतरी
अमेरिका-ईरान के बीच बढ़ते तनाव से दुनिया के सभी देश प्रभावित होंगे इसके चलते सभी का चिंतित होने स्वाभाविक है। दुनिया के कई देशों में अमेरिका की सेना है और ट्रंप सरकार अपनी मिलिटरी पर और ज्यादा खर्च कर रही है। अमेरिकी संसद में सीनेटर इवरेट डिर्कसन ने कहा कि एक अरब यहां खर्च कर दो और एक अरब वहां, सही खर्च कब बताया जाएगा। राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका की फौज पूरी तरह नई हो गई है और इसपर 2.5 खरब डॉलर खर्च किया जाना गर्व की बात है। इस बार अमेरिका का रक्षा बजट 700 अरब डॉलर क्रॉस करने वाला है।
मिलिटरी के जानकारों का कहना है कि पिछले चार साल में ट्रंप सरकार ने सेना पर लगभग 2.5 खरब डॉलर खर्च किया है जो कि भारत की 2017 की जीडीपी के बराबर है। इस हिसाब से अमेरिका का वार्षिक मिलिटरी बजट 600 अरब डॉलर को पार कर चुका है। राषट्र्पति ओबामा के पहले कार्यकाल में सेना का खर्च 784 अरब डॉलर तक पहुंच गया था लेकिन बाद में इसे लगातार कम किया गया और ओबामा के ऑफिस छोड़ने के समय यह खर्च 616 अरब डॉलर पर पहुंच गया। ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद यह बजट फिर से बढ़ने लगा।
साल 2017 में सेना का बजट 606 अरब डॉलर था। राष्ट्रपति ट्रंप के ऑफिस संभालने के बाद 2018 में 670 अरब डॉलर हो गया। इसके बाद 2019 में 685 अरब डॉलर हो गया। 2020 के लिए सेना का बजट 738 अरब होने जा रहा है। 2001 में अमेरिका में हुए आतंकी हमले के बाद यूएस ने आतंक विरोधी गतिविधियों में 6.4 अरब डॉलर खर्च किया है। राष्ट्रपति ट्रंप ने एक ऐसे बिल पर भी हस्ताक्षर किए गए हैं जिसके लागू होने से 2029 तक अमेरिका पर 4.7 ट्रिलियन डॉलर का अतिरिक्त कर्ज हो सकता है। कुछ एजेंसियों का कहना है कि ट्रंप सरकार बनने के बाद कर्ज 20 ट्रिलियन से बढ़कर 23 ट्रिलियन डॉलर हो गया है। विपक्ष का कहना है कि जो पैसा ट्रंप सेना पर खर्च कर रहे हैं उससे अमेरिका की कई समस्याओं का निदान हो सकता है। अमेरिका में सबसे बड़ी दिक्कत सस्ते हेल्थकेयर की है। बर्नी सैंडर्स ने ट्वीट करके कहा, 'अमेरिका के लिए ईरान से युद्ध नहीं चाहते हैं। वे हेल्थकेयर, एजुकेशन, हाउजिंग और अच्छी नौकरियां चाहते हैं। ट्रंप को युद्ध के लिए खरबों डॉलर खर्च करने से रोकना चाहिए।'

Related Posts