
काबू में आई ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भीषण आग
ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भीषण आग को नियंत्रित करने के काम में जुटे दमकल कर्मियों ने बताया कि सोमवार को उस पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है। अब यहां बारिश होने की संभावना है, जिसके बाद उम्मीद की जा सकती है कि आग से बरबाद हुए ग्रामीण इलाकों को कुछ राहत मिलेगी। दमकलकर्मियों का कहना है कि न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया राज्य के जंगलों में लगी आग पर बहुत हद तक काबू पाया जा चुका है। यहां करीब तीन महीने से आग लगी है। न्यू साउथ वेल्स ग्रामीण दमकल सेवा के कमिश्नर शेन फिट्जसिमोंस ने सोमवार को इस क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने कहा कि कुछ हिस्से अब भी जल रहे हैं, लेकिन आग बुझाने के प्रयास का असर होता दिखाई दे रहा है।