YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

पाकिस्तान में मंदिर की मांग

पाकिस्तान में मंदिर की मांग

पाकिस्तान में मंदिर की मांग
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में रहने वाले हिंदू समुदाय ने राजधानी में मंदिर बनाने की अपनी मांग को फिर से उठाया है। इस्लामाबाद हिंदू पंचायत के अध्यक्ष महेश कुमार ने कहा है कि हम अपने धार्मिक अनुष्ठानों को करने के लिए संघीय राजधानी में एक मंदिर चाहते हैं। दरअसल, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कहते रहे हैं कि वह पाकिस्तान को मदीना में स्थापित इस्लाम की पहली सरकार के समय की न्यायप्रिय व्यवस्था जैसी व्यवस्था देना चाहते हैं जिसकी बुनियाद पैगंबर मोहम्मद साहब ने रखी थी। इस्लामाबाद में लगभग तीन हजार हिंदू परिवार रहते हैं. 2016 में राजधानी विकास प्राधिकरण ने राजधानी के सेक्टर एच-9 में मंदिर के लिए भूमि आवंटित की गई थी। प्राधिकरण ने अनापत्ति प्रमाणपत्र भी जारी कर दिया था।

Related Posts