YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

21 सऊदी सैन्य प्रशिक्षुओं को वापस स्वदेश भेजेगा अमेरिका 

21 सऊदी सैन्य प्रशिक्षुओं को वापस स्वदेश भेजेगा अमेरिका 

21 सऊदी सैन्य प्रशिक्षुओं को वापस स्वदेश भेजेगा अमेरिका 
अमेरिका, पिछले महीने गोलीबारी में तीन नाविकों के मारे जाने की घटना की जांच के बाद 21 सऊदी सैन्य प्रशिक्षुओं को खाड़ी देश वापस भेज रहा है। अटॉर्नी जनरल बिल बर्र ने बताया कि 21 सऊदी सैन्य प्रशिक्षुओं के पास जिहादी और बाल पॉर्नोग्राफी से जुड़ी सामग्री मिली है। इन सभी को फ्लॉरिडा सैन्य अड्डे में वायु सेना प्रशिक्षण से निलंबित कर दिया गया है। बर्र ने कहा सऊदी अरब शासन इस बात को लेकर प्रतिबद्ध है कि यह सामग्री यह दिखाती है कि वे रॉयल सऊदी एयरफोर्स और रॉयल नेवी में अधिकारी बनने के लायक ही नहीं हैं। 21 कैडेट को उनके प्रशिक्षण पाठ्यक्रम से हटाया जाता है। वे सऊदी अरब लौट जाएंगे। बर्र ने रॉयल सऊदी एयरफोर्स के सेकेंड लेफ्टिनेंट मोहम्मद सईद अलशमरानी द्वारा छह दिसम्बर को की गई गोलीबारी को आतंकवादी कृत्य करार दिया था। गौरतलब है कि पेंसाकोला नेवल नौसैन्य एयर स्टेशन में एक कक्षा में अलशमरानी की गोलीबारी में अमेरिका के तीन नाविक मारे गए थे और आठ अन्य घायल हो गए थे। बाद में पुलिस ने अलशमरानी को ढेर कर दिया था। 

Related Posts