YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

आरोग्य

मोटापे से बच्चों में दमा का खतरा!

मोटापे से बच्चों में दमा का खतरा!

मोटापे से बच्चों में दमा का खतरा!
मोटापे से बच्चों में दमा (अस्थमा) का खतरा बढ़ जाता है। यह खुलासा हुआ है ताजे अध्ययन में। अध्यनकर्ताओं के निष्कर्ष के अनुसार, अस्थमा का इलाज कराने वाले बच्चों में मोटे बच्चों की संख्या औसत भार वाले बच्चों की तुलना में अधिक है और 23 से 27 फीसदी अस्थमा के नए मामले मोटापे के कारण ही पाए गए। ओर्लेंडो स्थित नेमर्स चिल्ड्रंस हॉस्पिटल में सह शोधकर्ता टेरी फिंकेल ने कहा, ‘‘अस्थमा के मामले कम करने के लिए कुछ रोकने योग्य जोखिम कारक हैं, लेकिन हमारे आंकड़े बताते हैं कि बच्चों में मोटापे को शुरुआत में रोकने से अस्थमा में महत्वपूर्ण कमी आएगी।’’ शोध दल ने पांच लाख बच्चों की मेडिकल रिपोर्ट का अध्ययन किया है। उन्होंने कहा ‘‘पीडियाट्रिक अस्थमा बचपन की सबसे ज्यादा प्रचलित बीमारियों में से है और यह मरीज, परिवार और स्वास्थ्य तंत्र को बुरी तरह प्रभावित करती 

Related Posts