
'करण अर्जुन के 25 साल पूरे
सलमान खान और शाहरुख की फिल्म 'करण अर्जुन' बॉलिवुड की हिट और यादगार फिल्मों में से एक है। 1995 में आई यह आईकॉनिक फिल्म आज भी लोगों की पुरानी यादें ताजा कर देती है। 13 जनवरी को फिल्म ने अपनी रिलीज के 25 साल पूरे कर लिए हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म के 25 साल पूरे होने पर यूजर्स ने फिल्म के विडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। फिल्म 'करण अर्जन' के 25 साल पूरे होने पर सलमान और शाहरुख के फैन सोशल मीडिया पर जश्न मना रहे हैं। इस फिल्म के डायलॉग इतने चर्चित हुए कि लोग इन्हें अपने रोजाना की लाइफ में इस्तेमाल करते हैं। दोनों स्टार्स के फैंस चाहते हैं कि उनके पसंदीदा ऐक्टर की जोड़ी एक बार फिर से किसी फिल्म में नजर आए। सभी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।