
इंडियन सुपरहीरोइन बनना चाहती है तापसी
तापसी पन्नू को फिल्मों में काम करते हुए 10 साल हो गए हैं। उन्होंने 2010 में तेलुगू फिल्म से डेब्यू किया था। इसके बाद साउथ में 10 फिल्में करने के बाद तापसी ने डेविड धवन की 'चश्मे बद्दूर' से बॉलिवुड में प्रवेश किया था। तापसी अब हिंदी फिल्मों का जाना-पहचाना चेहरा हैं और अपने किरदारों से उन्होंने ऑडियंस के साथ ही क्रिटिक्स को भी प्रभावित किया है। भले ही तापसी अब बॉलिवुड में स्थापित हो चुकी हों, लेकिन फिर भी वह साल में साउथ की कम से कम एक फिल्म कर रही हैं। उनका कहना है कि उन्होंने साउथ की फिल्मों को बॉलिवुड में आने का जरिया नहीं बनाया है बल्कि साउथ की फिल्मों से ही उन्होंने अभिनय के बेसिक्स सीखे हैं। वह लगातार फिल्मों में काम कर रही हैं और इस साल उनकी 4 बॉलिवुड फिल्में रिलीज होनी हैं। तापसी ने अब तक थ्रिलर, ड्रामा, एक्शन, स्पोर्ट्स, रोमांटिक, कॉमिडी और बायॉपिक हर तरह के किरदार निभाए हैं। जब उनसे पूछा गया कि अब वह किस तरह का किरदार निभाना चाहती हैं, इसके जवाब में तापसी ने कहा मैं इंडियन सुपरहीरोइन बनना चाहती हूं। तापसी ने कहा कि इस तरह का किरदार उन्होंने अभी तक नहीं निभाया है।