
दो साल सोशल मीडिया से दूर रहकर बहुत खुश थीं सेलेना
गायिका व अभिनेत्री सेलेना गोमेज ने कहा कि सोशल मीडिया से दूर रह कर वह बहुत खुश थीं। एक साक्षात्कार में गायिका ने वर्चुअल दुनिया से अलग होने के बारे में खुलासा किया। सन 2018 में 'लूज यू टू लव मी' की हिटमेकर ने इंस्टाग्राम और ट्विटर से दो साल ब्रेक लेने का निर्णय लिया था। गायिका ने कहा मैं दो साल तक सोशल मीडिया पर नहीं थी। आपको बस यह कर गुजरना है। मैं खुद को पागल करने लगी थी। सबसे पहले तो वहां पर लाखों ऐसी चीजें थीं, जिसे मैं देखना नहीं चाहती थी। मैं उन्हें बार-बार, लगातार देखती रहती थी। उसके बाद उसकी तुलना करती थी। फिर मैं उन लोगों की तरफ देखती थी और मुझे बस यह लगता था कि वे कैसे कर लेते हैं। इसमें कहीं कुछ भी नया नहीं है। सोशल मीडिया से दूर रहने को लेकर गोमेज ने कहा मैं अपने साथ बहुत खुश थी।