
वायु प्रदूषण से ऑस्ट्रेलियाई ओपन पर खतरा मंडराया
जंगलों में लगी आग के कारण अब आगामी 20 जनवरी से शुरु होने वाले ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस पर खतरा मंडरा रहा है। दो महीने से अधिक समय से जारी इस आग के कारण वायु प्रदूषण (स्मॉग) भी बढ़ रहा है। जंगलों में लगी आग का प्रभाव पूरे देश पर पड़ा है। अब हालत इतने खराब हो गये हैं कि दोपहर के समय भी ऑस्ट्रेलिया में अंधेरा छाया रहता है। इससे लोगों को सांस लेने में तो दिक्कत हो रही है, मगर अब इसका असर खिलाड़ियों पर भी दिखने लगा है। हवा की गुणवत्ता भी इतनी खराब हो गयी है कि क्वालीफाइंग मैच में खिलाड़ियों को सांस लेने में परेशानी उठानी पड़ी है। मंगलवार को एक क्वालीफायर मुकाबले में सांस लेने में तकलीफ के कारण एक खिलाड़ी रिटायर हो गई, जबकि यूजीनी बूचार्ड को उपचार कराना पड़ा। स्लोवेनिया की डालिला जाकुपोविच को स्विटजरलैंड की स्टेफानी वोएजेले के खिलाफ मैच में बार बार खांसी आने के बाद पीछे हटना पड़ा। वहीं बूचार्ड को छाती में तकलीफ के कारण मेडिकल टाइम आउट लेना पड़ा। मारिया शारापोवा को भी एक नुमाइशी मैच में बार बार खांसी के कारण ब्रेक लेना पड़ा।