YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

इटली की राजधानी में डीजल कारों पर लगा बैन

इटली की राजधानी में डीजल कारों पर लगा बैन

इटली की राजधानी में डीजल कारों पर लगा बैन
 वायु प्रदूषण दुनिया भर में चिंता का सबब बनाकर सामने आ रहा है। इसी समस्या से इटली भी परेशान है। इसके बाद इटली ने राजधानी रोम में डीजल कारों पर पाबंदी लगा दी है। रोम में लगातार धूप के साथ बारिश न होने और हवा धीमी होने के कारण पिछले दस दिनों से प्रदूषण खतरनाक स्तर पर है। डीजल कारों के अलावा अन्य छोटे-बड़े वाहन सुबह से लेकर देर रात तक शहर में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। रोम सिटी काउंसिल के इस फैसले से शहर में सीधे तौर पर दस लाख वाहन कम हो जाएंगे, लेकिन पर्यावरण संगठनों ने इस देर से उठाया कदम बताया है। रोम में सुबह 7.30 से रात 8.30 बजे तक यह पाबंदी लागू रहेगी। वहीं, तेल कंपनियों का कहना है कि रोम प्रशासन ने वैज्ञानिक आधार पर फैसला नहीं लिया है। कर्मचारी संगठनों का कहना है कि इससे सात लाख कार ड्राइवरों की रोजी-रोटी पर भी संकट आ गया है।

Related Posts