YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 इस साल भारत आएंगे इमरान 

 इस साल भारत आएंगे इमरान 

 इस साल भारत आएंगे इमरान 
 भारत और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त तनाव के बीच इस साल इमरान खान का दौरा हो सकता है। भारत उन्हें एससीओ यानी शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (शंघाई सहयोग संगठन) की बैठक के लिए न्योता भेजेगा। इस बैठक के लिए भारत पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान समेत अन्य नेताओं को न्योता देगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि इस साल एससीओ से जुड़े देशों की सरकारों की सालाना बैठक के लिए यह बुलावा भेजा जाएगा। सरकार ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को न्योते का ऐलान ऐसे वक्त में किया है जब दोनों देशों के बीच संबंध निचले स्तर पर हैं। भारत और पाकिस्तान दोनों ही 2017 में चीन के दबदबे वाले स्ष्टह्र के पूर्णकालिक सदस्य बने थे। आम तौर पर एससीओ की हेड्स ऑफ गवर्नमेंट मीटिंग में विदेश मंत्रियों की भागीदारी होती है। हालांकि, सदस्य देश चाहे तो प्रधानमंत्री को भी भेज सकता है। ऐसी बैठकों में भारत का प्रतिनिधित्व हमेशा विदेश मंत्री करते रहे हैं जबकि राष्ट्र प्रमुखों की बैठक में प्रधानमंत्री शिरकत करते हैं। 

Related Posts