YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

स्मॉग का कहर झेल रहे बैंकॉक के निवासी, आंख और नाक से निकल रहा खून

  स्मॉग का कहर झेल रहे बैंकॉक के निवासी, आंख और नाक से निकल रहा खून

कुछ दिनों पहले आपको याद होगा दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव में स्मॉग का कहर बरपा हुआ था। स्मॉग के कारण लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी। स्मॉग के कहर से बचने के लिए लोग पॉल्यूशन मास्क पहनकर घूम रहे थे। दिल्ली के पॉल्यूशन ने बेशक से लोगों को राहत मिल गई हो, लेकिन इस दुनिया में कई सारे देश हैं जो इसका कहर अब भी झेल रहे हैं। बैंकॉक में स्मॉग का सामना कर रहे लोगों की आंख, नाक और कान से खून निकलना शुरू हो चुका है। आंखों से खून, नाक से खून यहां तक की स्मॉग मास्क पहनने के बाद भी प्रदूषण का असर लोगों के जीवन पर पड़ने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 
बैंकॉक में जहरीली हवा का स्तर इतना ज्यादा है कि इससे लोगों के फेफड़ों पर भी बुरा असर पड़ रहा है। लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इंसान ही नहीं बैंकॉक में जानवरों की सेहत पर भी बुरा असर पड़ रहा है। डॉक्टरों की मानें तो पॉल्यूशन का यह साइलेंट किलर हमारी आंख, नाक, गले से होता हुआ हमारे फेंफडों, दिल और लीवर तक पहुंचता हुआ हमारी किडनी को इफैक्ट करता है। लेकिन इसका पता हमें लंबे समय बाद लगता है। इसकारण शुरुआत में ही हमें इस मामले में डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। दरअसल हवा में मौजूद पीएम कण हमें सांसों और हृदय से संबंधित बीमारियों के साथ-साथ कैंसर जैसी बीमारी की चपेट में ला सकता है। 

Related Posts