
भारत में लागू होंगे दुबई कोर्ट के फैसले
सयूंक्त अरब अमीरात की अदालतों के दीवानी फैसलों को अब भारत की अदालतें मान्य करेंगी। ऐसे ही दुबई में भी होगा। केंद्र सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिये हैं। इस फैसले का असर उन लोगों पर होगा जो दुबई से भारत या भारत से दुबई आये हैं। लोन डिफाल्टर और चेक बाउंसकर भारत से भाग जाने वालों पर कार्रवाई में आसानी होगी। इसके साथ ही तलाक के मामलों में यूएई की अदालतों के फैसले भारत में लागू होंगे। इसके साथ ही दोषियों पर अब भारत में नये सिरे से मामले दर्ज करने की जरुरत भी नहीं होगी।