YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

भारतीय दुकानदार की दुबई में खुली लॉटरी 

भारतीय दुकानदार की दुबई में खुली लॉटरी 

भारतीय दुकानदार की दुबई में खुली लॉटरी 
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में एक भारतीय दुकानदार की लॉटरी लग गई। दुकानदार को इनाम के तौर पर उन्हें एक लग्जरी कार और 2 लाख दिरहम (करीब 40 लाख ) भी मिले। रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीजीत नाम का यह शख्स पिछले 10 सालों से हर साल लॉटरी का टिकट खरीद रहा था। यह लॉटरी दुबई शॉपिंग फेस्टिवल के 25वें एडिशन के तहत निकाली गई थी। श्रीजीत ने लॉटरी जीतने के बाद कहा,मुझे यकीन नहीं हो रहा है। मैं यूं ही 10 सालों से हर साल इस उम्मीद में एक लॉटरी टिकट खरीद रहा था कि कभी न कभी किस्मत साथ दे देगी। इस इनाम का मेरे जीवन में बड़ा महत्व है और अब मुझे लगता है कि मेरा सपना पूरा हो जाएगा।उन्होंने बताया, मेरे दो लड़के हैं और तीसरा बच्चा भी होने वाला है। इस पैसे मैं अपने बच्चों का उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित कर सकूंगा।'
इंफिनिटी मेगा रैफल के तहत दुबई शॉपिंग फेस्टिवल में शामिल होने वालों को हर दिन इंफिनिटी क्यूएक्स 50 कार के साथ 2 लाख दिरहम (करीब 40 लाख ) नगद ले जाने का ऑफर दिया जाता है। इसमें हिस्सा लेने वालों को 200 दिरहम (करीब 4 हजार रुपये) में एक टिकट खरीदना होता है। इसके अतिरिक्त शॉपिंग फेस्टिवल के समापन पर किसी एक भाग्यशाली विजेता को 10 लाख दिरहम (करीब 2 करोड़ रुपये) का एक ग्रैंड प्राइज भी दिया जाता है। 

Related Posts