
भारत-पाक में कम कराया जाए तनाव: इमरान
कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को भारत सरकार द्वारा निष्प्रभावी किए जाने के बाद से पाकिस्तान हर मंच से कश्मीर का रोना रोता रहता है। साथ ही बार-बार परमाणु युद्ध की गीदड़ भभकी देता है। अब विश्व आर्थिक सम्मेलन में हिस्सा लेने दावोस पहुंचे इमरान खान ने वहां भी यही राग अलापा है। पाकिस्तान केपीएम ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका समेत अंतरराष्ट्रीय शक्तियों से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि परमाणु हथियार रखने वाले देशों को उस स्थिति में पहुंचने से रोकने के लिए निश्चित रूप से कदम उठाने चाहिए जहां से वापस नहीं लौटा जा सके। विश्व आर्थिक मंच की बैठक में शामिल होने आए खान ने दावा किया कि भारत संशोधित नागरिकता कानून और कश्मीर के मुद्दे को लेकर घरेलू प्रदर्शनों से ध्यान हटाने के लिए सीमा पर तनाव बढ़ा सकता है। दावोस में मंच की वार्षिक बैठक से इतर अंतरराष्ट्रीय मीडिया परिषद को दिए एक इंटरव्यू में खान ने कहा, दो ऐसे परमाणु हथियार संपन्न देशों को संघर्ष केबारे में सोचना तक नहीं चाहिए।