
लेडी गागा का लेटेस्ट ट्रैक स्टुपिड लव हुआ लीक
संगीत की दुनिया से ब्रेक लेने के बाद लेडी गागा कुछ ब्रैंड न्यू म्?यूजिक के साथ तैयार थीं। फैंस भी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लेकिन वह खुद गाने को रिलीज करतीं, उससे पहले ही उनका लेटेस्ट ट्रैक स्टुपिड लव ऑनलाइन लीक हो गया। गाना कैसे और कहां से आया, इससे इतर फैंस सॉन्ग को सुनने को लेकर बेहद एक्साइटेड थे। जहां कुछ आर्टिस्ट इस घटना से नाराज थे और लीक्ड ट्रैक के रिलीज को कैंसल करने के बारे में सोच रहे थे, वहीं गागा ने इस पर मजेदार तरीके से रिऐक्ट किया।