YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

कांग्रेस विधायकों को डरा-धमकाकर और लालच देकर तोड़ने का प्रयास : चावडा

कांग्रेस विधायकों को डरा-धमकाकर और लालच देकर तोड़ने का प्रयास : चावडा

गुजरात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह कांग्रेस विधायकों को डरा-धमकाने और लालच देकर उन्हें तोड़ने का प्रयास कर रही है| बता दें कि मेहसाणा जिले के ऊंझा निर्वाचन क्षेत्र की विधायक डॉ. आशा पटेल ने आज विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है| आशा पटेल ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता भी छोड़ दी है और कहा कि राहुल गांधी का नेतृत्व निष्फल साबित हुआ है|
आशा पटेल के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा ने कहा कि कल तक उनकी नाराजगी के बारे में कोई जानकारी नहीं थी| आखिर एक रात में ऐसा क्या हो गया जिसकी वजह से आशा पटेल ने इस्तीफा दे दिया| बीते दिन प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित बैठक में भी आशा पटेल मौजूद थी, जहां उन्होंने विस्तार से चर्चा भी की थी| जिससे ऐसा नहीं लगा कि वह कांग्रेस से नाराज हैं| अमित चावड़ा ने कहा कि कांग्रेस ने भरोसा कर आशा पटेल को विधानसभा चुनाव में टिकट दिया था| जनता ने उन्हें कांग्रेस के सिम्बोल पर विधायक बनाया था| चावडा ने कहा कि आशा पटेल को इस्तीफा देने से पहले अपने निर्वाचन क्षेत्र की जनता या कांग्रेस नेतृत्व के साथ बात करनी चाहिए थी| हो सकता है आशा पटेल ने अपने व्यक्तिगत हितों के लिए इस्तीफा दिया हो|

Related Posts