
इम्तियाज बोले जोई के लिए सारा ही पहली पंसद
हाल में सारा और कार्तिक आर्यन की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म 'लव आज कल' का ट्रेलर रिलीज हुआ है, इस काफी पसंद किया जा रहा है। इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनी फिल्म में सारा एक लीड रोल जोई का किरदार निभा रही हैं। इस मूवी को इम्तियाज अली की 2009 वाली फिल्म का फॉलोअप माना जा रहा है जिसमें सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण लीड रोल में थे। अब इस फिल्म में सैफ की बेटी सारा लीड रोल में हैं। इस बारे में इम्तियाज अली ने कहा कि सारा में ऐसी क्षमता है कि वह हिरोइनों की इमेज बदल सकती हैं। उन्होंने कहा, 'जोई का किरदार मेरे लिए खास है। वह एक ऐसी लड़की है जो इमोशनली बहुत नाजुक है लेकिन वह मॉर्डन लड़की है जो अपनी भावनाओं को जाहिर नहीं करना चाहती है। वह अपने दिमाग और दिल के बीच उलझी हुई है। वह अपनी पर्सनल और प्रफेशनल लाइफ के बीच भी उलझ जाती है। सारा की तारीफ में इम्तियाज ने कहा,सारा को इमोशंस की गहरी समझ है। उनका लुक, वॉइस, बोलने का तरीका और हर तरह से बिल्कुल सटीक हैं जो उन्हें एक बेहद उम्दा नैचरल अभिनेत्री बनाती हैं। सारा में वह सबकुछ है जिससे वह परंपरागत इंडियन हिरोइन की इमेज को बदल सकती हैं।