
कृष्णा अभिषेक ने पूछा असली अर्चना कौन...
हास्य अभिनेता कृष्णा अभिषेक इन दिनों कपिल शर्मा में छाए हैं। अपनी बेहतरीन अभिनय से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते हैं। शो मे सपना पार्लरवाली का किरदार निभाते हैं। कृष्णा ने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए अब कुछ दूर का सोचा है। वह अब दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए शो में अर्चना पूरन सिंह बनकर एंट्री करेंगे। कृष्णा और अर्चना दोनों डार्क ग्रीन कलर की साड़ी के साथ गोल्डन ब्लाउज पहने हुए नजर आएंगे। कृष्णा ने इसे पोस्ट कर अपने फैन्स से असली अर्चना को पहचानने के लिए कहा है। इस शानदार वीडियो को कृष्णा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। कृष्णा ने वीडियो शेयर करते हुए अर्चना के लिए एक स्पेशल मैसेज भी लिखा है। उन्होंने लिखा, अर्चना जी बेहद सपोर्टिव हैं और हमारी टीम द्वारा जोक करने के बाद भी वह काफी सकारात्मक रहती हैं। अर्चना पर जोक करने के लिए कपिल शर्मा टीम को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है। बावजूद इसके पूरी टीम अर्चना का काफी समर्थन करते हैं। वहीं, टीम के साथ अर्चना का भी कुछ ऐसा ही लगाव है और वह स्टेज के पीछे से कई बार बीटीएस वीडियो शेयर करती हैं। टीम और अर्चना के बीच ये लगाव देखने के बाद दर्शक भी शो और खुद को कनेक्ट रखते हैं।