
स्विट्जरलैंड की एक फर्म दे रही भारतीयों को नागरिकता पाने का सुनहरा मौका
स्विट्जरलैंड की एक फर्म ने विदेशी निवेशकों, कारोबारियों व युवा उद्यमियों की मदद के लिए नई पहल की है। यह फर्म उन लोगों को स्विट्जरलैंड की नागरिकता पाने, स्टार्ट-अप लगाने और रियल एस्टेट सेक्टर में निवेश करने सहित विभिन्न कामों के लिए मदद करेगी। वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के सम्मेलन के दौरान स्विट्जरलैंड फॉर यू एसए के संस्थापक एवं सीईओ हिमांशु ने आईडीडीआई इन्वेंस्टमेंट्स के नाम से इस पहल की घोषणा की है। हिमांशु ने कहा कि भारतीयों के बीच स्विट्जरलैंड लोकप्रिय गंतव्यों में शुमार है। बॉलीवुड की कई फिल्मों की शूटिंग यहां होने से लोगों के बीच आकर्षण और बढ़ा है। इसकारण बहुत से भारतीय यहां आना, बसना और निवेश करना चाहते हैं।आईडीडीआई इन्वेंस्टमेंट इन लोगों की संपूर्ण मदद करेगी। कंपनी सामने वाले की रुचि को देखकर यह परामर्श भी देगी कि उस किस क्षेत्र में निवेश करना चाहिए। हिमांशु ने कहा कि भारत के अलावा चीन, रूस और पश्चिम एशिया से भी बड़ी तादाद में लोग स्विट्जरलैंड आना चाहते हैं।
दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम कार्यक्रम में भारत सहित कई देशों की हस्तियां शिरकत कर रही हैं। दुनियाभर के करीब 3000 प्रतिनिधि इस बैठक में हिस्सा ले रहे हैं। इस कार्यक्रम में भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल कर रहे हैं। उनके अलावा केंद्रीय राज्यमंत्री मनसुख लाल मंडाविया, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा समेत कुछ दिग्गज कारोबारी, फिल्मी हस्तियां और ईशा फाउंडेशन के अध्यक्ष और आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव भी इस कार्यक्रम का हिस्सा हैं।