YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

मलेशिया में जहरीले पानी से सैकड़ों लोग बीमार, 111 स्कूल बंद करवाए

 मलेशिया में जहरीले पानी से सैकड़ों लोग बीमार, 111 स्कूल बंद करवाए

मलेशिया की एक नदी में जहरीला अपशिष्ट फेंके जाने से नदी का पानी दू‎षित हो गया।  ‎चिंता की बात यह है ‎कि इस दू‎षित पानी के उपयोग से बच्चों सहित सैकड़ों लोग बीमार पड़ गए और देश में 100 से अधिक स्कूल बंद कराए गए। ऐसा माना जा रहा है कि एक लॉरी ने पिछले सप्ताह दक्षिणी जोहोर राज्य में यह अपशिष्ट फेंका था, जिससे पूरे क्षेत्र में खतरनाक तेज गन्ध वाला धुआं फैल गया। इससे लोगों को उबकाई और उल्टी जैसी तकलीफ होने लगी।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार 500 से अधिक लोगों का इलाज ‎किया जा रहा है, जिनमें से अधिकतर स्कूल जाने वाले छात्र हैं। वहीं 160 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह किस प्रकार की जहरीली गैस थी। शिक्षा मंत्री मस्जली मलिक ने इलाके के 43 स्कूल बंद करने का आदेश दिया था लेकिन बाद में इससे दोगुने स्कूल बंद किए गए। उन्होंने एक बयान में कहा, शिक्षा मंत्रालय ने पैसिर गुडांग इलाके में तत्काल सभी 111 स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा, शिक्षा मंत्रालय सभी से एहतियातन कदम उठाने का अनुरोध करता है।’’ इस सप्ताह की शुरुआत में जहरीला अपशिष्ट फेंकने के मामले में तीन व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया था। इनमें से एक को जल्द अदालत में पेश किया जाएगा और पर्यावरण संरक्षण कानून का उल्लंघन करने का दोषी पाए जाने पर उसे पांच साल कैद तक की सजा  दी जा सकती है।

Related Posts