
लोकसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने के बाद टॉम वडक्कन का एक पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि यह ट्विटर हैंडल की पुष्टि नहीं है। मगर इस टॉम वडक्कन का बताया जाता है। इसके बाद उन्हें अब ट्रोल किया जा रहा है। कुछ पत्रकार भी इस ट्वीट को रिट्वीट कर रहे हैं। दरअसल 3 फरवरी को उन्होंने एक ट्वीट के जवाब में कहा था, एक बार जब आप भाजपा में शामिल हो जाते हैं तो आपके सारे अपराध साफ हो जाते हैं। इसके एक महीने बाद वह खुद बीजेपी में शामिल हो गए हैं। दरअसल, एक पत्रकार ने सीबीआई और ममता बनर्जी सरकार के बीच फरवरी के शुरुआती दिनों में घमासान मचने के बाद एक ट्वीट किया था, जिसमें कहा था कि शारदा चिटफंड घोटाले में शामिल रहे तृणमूल कांग्रेस के मुकुल रॉय अब भाजपा में हैं, मगर कोई उनसे सवाल नहीं कर रहा है। इस ट्वीट का जवाब देते हुए एक और पत्रकार ने कहा, यही कारण है कि उन्होंने बीजेपी का बचाव किया। ट्वीट और रिट्वीट के इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए टॉम वडक्कन(तब कांग्रेस नेता) ने ट्वीट करते हुए कहा-एक बार जब आप भाजपा में शामिल हो जाते हैं तो आपके सारे अपराध साफ हो जाते हैं। अब लोग उनके इस कथित पुराने ट्वीट को वायरल कर रहे हैं। कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होने के बाद वडक्कन ने कहा कि मेरे पास कोई विकल्प नहीं था। पार्टी में कौन पावर सेंटर है, यह पता ही नहीं चल पा रहा था। टॉम वडक्कन ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद सेना को लेकर कांग्रेस के स्टैंड से वे काफी दुखी थे और भारी मन से पार्टी छोड़ने का फैसला लिया। उन्होंने कहा कि देशप्रेम से समझौता नहीं किया जा सकता है। वडक्कन ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि कांग्रेस में यूज एंड थ्रो कल्चर है और मुझे यह स्वीकार्य नहीं है। मैंने अपने जीवन के 20 साल कांग्रेस को दिए, लेकिन पार्टी में वंशवाद हावी होता जा रहा है।