YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड नेशन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान से चिढ़ा पाक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के बयान से चिढ़ा पाक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के बयान से चिढ़ा पाक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान पर प्रॉक्सी वॉर का आरोप जडऩे के एक दिन पाकिस्तान ने बुधवार को प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तान ने कहा है कि किसी तरह की आक्रामक कार्रवाई से प्रभावी ढंग से निपटने में जनता और देश के सशस्त्र बलों के संकल्प को किसी को भी हल्के में नहीं लेना चाहिए। उसने भारतीय जनता पार्टी सरकार पर देश को आलोचनाओं से भटकाने का आरोप भी लगाया। पड़ोसी देश ने यह आरोप भी लगाया कि यह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रहीं आलोचनाओं से ध्यान भटकाने के बीजेपी सरकार और नेतृत्व की हताश कोशिशें को भी प्रदर्शित करता है। एफओ ने बालाकोट की घटना का जिक्र करते हुए कहा, किसी प्रकार की आक्रामक कार्रवाई से प्रभावी ढंग से निपटने में जनता और देश के सशस्त्र बलों के संकल्प को किसी को भी हल्के में नहीं लेना चाहिए।

Related Posts