
रेस 3 को फ्लॉप कहना गलत, रेमो डिसूजा ने बताई वजह
कोरियॉग्राफर से डायरेक्टर बने रेमो डीसूजा इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी की सक्सेस को इंजॉय कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने सलमान स्टारर रेस 3 की विफलता पर बात की। रेमो ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि रेस 3 असफल फिल्म थी। उन्होंने कहा कि लोग फिल्मों पर बात करते हैं, फिर चाहे वह हिट हो, फ्लॉप हो या फिर ब्लॉकबस्टर लेकिन अब उनका फोकस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और यह जानने पर होता है कि फिल्म ने पहले वीकेंड में कितनी कमाई की।