
अहमदाबाद के मेहमान बनेंगे डोनाल्ड ट्रम्प, हो सकता है “हाउडी ट्रम्प” कार्यक्रम
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प फरवरी महीने में भारत आ रहे हैं| भारत यात्रा के दौरान डोनाल्ड ट्रम्प के गुजरात आने और खासकर अहमदाबाद के मेहमान बनेंगे| मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने डोनाल्ड ट्रम्प के अहमदाबाद दौरे की जानकारी देते हुए बताया कि पूरे एशिया में अहमदाबाद की साबरमती सबसे स्वच्छ नदी बन गई है और इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जाता है| जापान और इजरायल के प्रधानमंत्री और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग साबरमती रिवरफ्रंट का दौरा कर चुके हैं| उन्होंने कहा कि अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भी साबरमती रिवरफ्रंट की सैर करेंगे| हांलाकि रूपाणी ने डोनाल्ड ट्रम्प के यात्रा की तारीख नहीं बताई| बताया गया है कि ट्रम्प 24 से 26 फरवरी के दौरान भारत यात्रा पर आ सकते हैं| भारत यात्रा के दौरान ट्रम्प अपनी पत्नी मेलानिया के साथ ताजमहल देखने आग्रा भी जा सकते हैं|
डोनाल्ड ट्रम्प को लेकर फिलहाल कोई कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया है| माना जा रहा है कि अमेरिका में हुए “हाउडी मोदी” के तर्ज पर अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में “हाउडी ट्रम्प” कार्यक्रम का आयोजन किया जा सकता है| मोटेरा स्टेडियम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ड्रीम प्रोजेक्ट है जो बनकर तैयार हो चुका है| स्टेडियम में 1.10 लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था है| इस प्रोजेक्ट की परिकल्पना 2013 में गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के तत्कालीन अध्यक्ष और राज्य के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में की गई थी| मोदी के बाद गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बने अमित शाह के लिए यह एक ड्रीम प्रोजेक्ट बन गया|