
फेसबुक को दिसंबर तिमाही में 1.50 लाख करोड़ का मुनाफा
अमेरिका की प्रमुख सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक ने दिसंबर तिमाही में 21.08 बिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 1,50,629 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ, जो पिछले साल की दिसंबर तिमाही के 16.9 बिलियन डॉलर के मुकाबले 25 फीसदी ज्यादा है। वहीं कंपनी का साल 2019 में सालाना राजस्व 27 फीसदी बढ़कर 70.7 बिलियन डॉलर हो गया, जो एक साल पहले तक 55.8 फीसदी था। फेसबुक को प्रति शेयर 2.56 डॉलर मुनाफे की उम्मीद थी लेकिन मुनाफा अनुमान से कहीं ज्यादा रहा। सोशल नेटवर्किंग दिग्गज ने एडवरटाइजिंग रेवेन्यू में करीब 25 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो चौथी तिमाही में करीब 20.7 फीसदी रहा। यह आंकड़ा एक साल पहले तक 16.6 बिलियन डॉलर था। इस तिमाही में कुल कमाई 7.3 बिलियन डॉलर थी, जिसमें 7 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि वित्त वर्ष 2018 के मुकाबले वित्त वर्ष 2019 में सालाना कमाई 16 फीसदी गिरकर 22.1 बिलियन डॉलर हो गई। फेसबुक ने कहा कि दिसंबर 2019 में औसत प्रतिदिन एक्टिव यूजर करीब 1.66 बिलियन रहे। यह आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले 9 फीसदी ज्यादा है। वहीं दिसंबर 2019 में मंथली एक्टिव यूजर 2.50 बिलियन रहे। इसमें भी पिछले साल के मुकाबले 8 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। फेसबुक की फैमिली सर्विस लॉगआउट करने वाले मंथली एक्टिव यूजर करीब 2.89 बिलियन डॉलर रहा।