
शाहरुख संग कॉफी डेट पर जाना चाहती हैं दिशा
ऐक्ट्रेस दिशा पाटनी की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग बहुत लंबी-चौड़ी है। हालांकि वह केवल अपनी फिल्मों के लिए ही नहीं बल्कि टाइगर श्रॉफ के साथ अपनी कथित रिलेशनशिप के कारण भी चर्चा में रहती हैं। हालांकि इस समय दिशा अपनी आने वाली फिल्म "मलंग" के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी दौरान एक इंटरव्यू में उनसे फिल्म के अलावा जब यह पूछा गया कि वह किसके साथ कॉपी डेट पर जाना चाहती हैं, तो उन्होंने कहा कि वह बॉलिवुड के बादशाह शाहरुख खान के साथ डेट पर जाना चाहती हैं। इसके अलावा दिशा ने यह भी कहा कि फिल्मों में काम करने के बावजूद वह आज तक कभी शाहरुख से मिली नहीं हैं। वहीं जब यही सवाल आदित्य रॉय कपूर से भी पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने बॉलिवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का नाम लिया। बता दें कि फिल्म "मलंग" को मोहित सूरी ने डायरेक्शन किया। इस रोमांटिक थ्रिलर फिल्म में आदित्य और दिशा के अलावा अनिल कपूर और कुणाल खेमू भी दिखाई देंगी।