
सारा अली ने अपनी तस्वीर से खींचा फैंस का ध्यान
सारा और कार्तिक अपनी आने वाली फिल्म "लव आज कल" को प्रमोट करने में व्यस्त हैं। मगर, सारा फिल्म के प्रमोशन के अलावा जैसे भी मौका मिलता है, दोनों किसी ने किसी फोटो या विडियो के जरिए खुद को चर्चा में बनाए रखकर फैन्स को अपनी फिल्म "लव आज कल" से किसी ने किसी रूप में जोड़ ही दे रहे हैं। हाल ही में सारा ने फिल्म से हटकर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसके साथ फिर इनकी चर्चा शुरू हो गई है। अब कार्तिक और सारा इस समय इंडस्ट्री की काफी चर्चित जोड़ी है। किसी न किसी बहाने दोनों ही चर्चा में रहते हैं। वहीं पिछले दिनों कार्तिक आर्यन ने एक फोटो और विडियो शेयर कर लोगों को ध्यान खींचा था। अब सारा अपनी तस्वीर से फिर चर्चा में आ गई हैं। इस तस्वीर में सारा नारियल पानी पीते हुए दिख रही हैं। जिसमें वह सफेद क्रॉप टॉप और ग्रे स्कर्ट में काफी फ्रेश दिख रही हैं। भूरे रंग के हैंडबैग सारा का यह पोज लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। साथ ही उन्होंने कैप्शन दिया कि "हफ्ते की शुरुआत नारियल पानी के साथ करें।" अब इस पोस्ट के जरिए सारा ने खूबसूरत नसीहत तो जरूर दी है लेकिन चर्चा फिर से उनकी फिल्म की शुरू हो गई है। बता दें कि पिछले सप्ताह इस फिल्म का पहला गाना "शायद" सामने आया था। जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं।