
रणदीप हुड्डा ने "राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई" शुरू की तैयारी
रणदीप हुड्डा की सलमान के साथ आने वाली फिल्म "राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई" की तैयारी शुरु कर दी है। जिसमें वह महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं। बता दें कि उन्होंने फिल्म की आउडडोर शूटिंग गोवा में शुरू कर दी है। दरअसल रणदीप ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो शेयर किया है। जिसमें रणदीप ब्लू टी-शर्ट और डेनिम में मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल एयरपोर्ट पर दिखाई दे रहे हैं। साथ ही कैप्शन में उन्होंने बताया है कि वह राधे की शूटिंग के लिए गोवा जा रहे हैं। बता दें कि सलमान खान की वॉन्टेड और दबंग 3 के बाद एक बार फिर प्रभुदेवा "राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई" का डायरेक्शन कर रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म में सलमान और रणदीप के अलावा जैकी श्रॉफ और दिशा पाटनी मुख्य भूमिकाओं में होंगे। "भारत" के बाद दिशा पाटनी एक बार फिर सलमान खान के ऑपोजिट दिखाई देंगी। बताया जा रहा है कि फिल्म का गोवा शेड्यूल अगले महीने के अंत तक पूरा हो जाएगा। हालांकि सलमान भी फिल्म की शूटिंग गोवा में ही कर रहे हैं और दिशा भी वहां मौजूद हैं। इसके बाद फिल्म का एक शेड्यूल बैंकॉक से फिल्माया जाएगा जबकि लास्ट शेड्यूल 21 फरवरी में खत्म किया जाएगा। इसके बाद फिल्म का पोस्ट प्रॉडक्शन किया जाएगा