
कोर्ट के आदेश पर कासना कोतवाली पुलिस ने आईएएस अधिकारी और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के पूर्व सीईओ रमा रमण समेत 5 अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन पर अधिग्रहण किए बिना जमीन का आवंटन बिल्डर को करने का आरोप है। प्राधिकरण से न्याय नहीं मिलने पर पीड़ित ने अदालत में अर्जी दाखिल की थी। बिसरख के रहने वाले कुलदीप भाटी ने भ्रष्टाचार निवारण अदालत मेरठ में शिकायत की थी कि शशि पत्नी जियालाल एवं मुक्ता मोहिनी की ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जमीन थी। यह जमीन करीब ३५५० वर्ग मीटर है। भू स्वामियों ने उसकी देख-रेख जिम्मेदारी कुलदीप को दी थी। यह आरोप है कि उसकी भूमि को प्राधिकरण ने अधिग्रहण किए बिना बिल्डर को आवंटित कर दी। ऐसे में कुलदीप ने प्राधिकरण के तत्कालीन सीईओ रमा रमण, डीजीएम नियोजन मीना भार्गव आदि से जमीन वापस मांगी तो उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है।